RS Shivmurti

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में रैगिंग विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

खबर को शेयर करे

चन्दौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में रैगिंग विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सकलडीहा पुलिस उपाधीक्षक राजेश रॉय, कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह, और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने चलचित्र, पोस्टर प्रतियोगिता और लिपि के माध्यम से रैगिंग विरोधी जागरूकता फैलाई। पुलिस उपाधीक्षक राजेश रॉय ने बताया कि भारत सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में रैगिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि रैगिंग की कोई सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा।

कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि यदि रैगिंग ज्ञान प्राप्ति के लिए की जाए तो यह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकारात्मक हो सकती है, परंतु संस्थान को रैगिंग मुक्त रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा बनाए गए एंटी रैगिंग नियमों के पालन का आह्वान किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे ने वरिष्ठ छात्रों को रैगिंग न करने की सलाह दी और रैगिंग मुक्त परिसर का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के मैनेजर प्रवीण मिश्रा और कई फैकल्टी सदस्य एवं छात्र मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम ने छात्रों में रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई और एक सुरक्षित और सहायक शैक्षिक वातावरण की आवश्यकता पर बल दिया।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  बाड़मेर एक्सप्रेस में आरपीएफ व जीआरपी की ड्यूटी पर उठे सवाल, तस्करों से जुड़े एंगल की जांच में जुटी पुलिस
Jamuna college
Aditya