RS Shivmurti

चंदौली:श्रावण माह में श्रावण माह/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु किया गया रूट डायवर्जन।

खबर को शेयर करे

तृतीय सोमवारी श्रावण मेला/कांवड़ यात्रा।

दिनांक 03.08.2024

श्रावण माह में श्रावण माह/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु किया गया रूट डायवर्जन।

*पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के नेतृत्व में श्रावण मेला/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने के क्रम में दिनांक- 03.08.2024 की शाम 08.00 बजे से दिनांक 05.08.2024 की शाम 08:00 बजे तक निम्न रूट डायवर्जन प्लान व नो एंट्री पॉइंट लागू किया जाता है।*

नो एंट्री पॉइंट-

1.चन्धासी कोयला मंडी (मुगलसराय) से दुलहीपुर होकर पड़ाव चौराहे के तरफ आने-जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन तृतीय सोमवारी के दृष्टिगत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

2.कटरिया, रामनगर, पीएसी तिराहा कटेसर साहुपुरी की तरफ से आने-जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन श्रावण तृतीय सोमवारी के दृष्टिगत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

3.आलमपुर अंडर पास से अलीनगर सकलडीहा की तरफ जाने वाले भारी वाहन का आना जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

4.गोधना चौराहा से गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) की तरफ आने वाले सभी प्रकार के मालवाहक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

5.अलीनगर के तरफ से गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो पड़ाव, वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों (केवल रेलवे स्टेशन पीडीडीयू नगर आने वाले को छोड़कर) को गोधना चौराहा से एनएच-19 की तरफ से डाईवर्ट किया जायेगा।

6.रामनगर से मुगलसराय वाया पड़ाव जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को पीएसी तिराहे से कटरिया एनएच-19 की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  चंदौली में नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान, मुख्यमंत्री के संबोधन का हुआ सजीव प्रसारण

ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान

1- आलमपुर अंडरपास डायवर्जन-
चंदौली से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो आलमपुर अंडरपास ,आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे, उन वाहनों को आलमपुर अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा,जो हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

2- गोधना चौराहा डायवर्जन-
बिहार, चंदौली व बबुरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए वाराणसी जाना है वे समस्त वाहन गोधना चौराहा से डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

3- चकिया तिराहा डायवर्जन-
अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जो वाराणसी की ओर चकिया तिराहा, कस्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर,पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

4- पड़ाव डायवर्जन/रोक-
पड़ाव से राजघाट पुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
5- कटरिया तिराहा डायवर्जन/रोक-
कटरिया तिराहे से रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

6-शाहुपुरी तिराहा डायवर्जन-
रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को साहूपूरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

7-लंका मैदान तिराहा डायवर्जन/ रोक-
हाईवे से लंका मैदान तिराहा होते हुए पड़ाव आने वाले बड़े वाहनों को लंका मैदान पर ही रोका जाएगा।

8-पीएसी तिराहा डाईवर्जन/रोक-
कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें पीएसी तिराहे से कटरिया, एन0एच0-19 की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  चंदौली में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई: पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, शुरू की निगरानी

9-एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन-
क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को साहूपुरी रोड पर डाईवर्ट किया जायेगा किसी भी वाहन को पड़ाव की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

नोट- जनसाधारण से अपील की जाती है कि दिनांक 03.08.2024 की शाम 08.00 बजे से लागू रूट डायवर्जन व नो एंट्री के नियमों का पालन करें। पुलिस/प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Jamuna college
Aditya