RS Shivmurti

9 घंटे बिजली रही गुल, 30 हजार की आबादी ने झेली मुसीबत

खबर को शेयर करे

वाराणसी।महेशपुर,चाँदपुर,शिवदासपुर,
भिटारी में इन दिनों प्रतिदिन बेतहाशा बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बार-बार बिजली जाने से परेशान हैं।शनिवार को तो हद ही हो गई महेशपुर,शिवदासपुर,चाँदपुर व भिटारी के क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से कटी हुई बिजली रात में 9 बजे आई।चाँदपुर विद्युत उपकेंद्र फीडर से जुड़े महेशपुर,शिवदासपुर,चाँदपुर व भिटारी रोड के क्षेत्रों से जुड़ी लगभग तीस हजार से ज्यादा जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गई।हालांकि रात में अंधरे के बीच लगातार बरसात लोगों को गर्मी व प्यास से राहत दिलाती रही।लोगों की माने तो लंबे समय तक की गई इस कटौती से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया।देर रात तक बिजली न आने से लोग बिजली विभाग को कोसते हुए चिड़चिड़ाते रहे।लंबी कटौती के कारण इन्वर्टर भी साथ छोड़ गए। बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए। दिनभर लोग बिजली अधिकारियों को कोसते रहे और फोन कर बिजली गायब रहने का कारण पूछते रहे। लगातार फोन आने से अधिकारियों ने भी फोन उठाना छोड़ दिया।मड़ौली एक्सईएन आशीष सिंह ने बताया कि लगातार बरसात से ऐसी दिक्कत का सामना जनता को करना पड़ा।पूरे दिन बिजली विभाग के कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों से आ रही समस्याओं का समाधान कराने में ही परेशान रहे।

इसे भी पढ़े -  ज्ञानवापी व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद पूजा, काशी विश्वनाथ धाम समेत इलाके की सुरक्षा बढ़ी, वाराणसी प्रशासन अलर्ट
Jamuna college
Aditya