” नमामि गंगे के साथ वेदपाठी बटुकों ने की गंगा तट की सफाई , लोगों को किया जागरूक “
शुक्रवार को सिंधिया घाट का गंगा तट स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा । मौका था नमामि गंगे और महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेद पाठी बटुकों द्वारा चलाई गई स्वच्छता मुहिम का । सबका साथ हो-गंगा साफ हो, आओ घर-घर अलख जगाएं- मां गंगा को स्वच्छ बनाएं ” जैसे स्वच्छता को प्रेरित करते जन जागरण के दौरान सिंधिया घाट के गंगा तट की सफाई की गई । गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में बटुकों ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को स्वच्छता की सीख देकर गंगा तलहटी में तैर रहे कपड़े, पॉलिथीन एवं अन्य कूड़े कचरों को कूड़ेदान तक पहुंचाया। सिंधिया घाट पर उपस्थित सैकड़ो पर्यटकों सहित नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ ली । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारत का गौरव और पहचान है। गंगा जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी हमारे साथ हैं । गंगा तट की स्वच्छता के लिए जन-जन की सहभागिता जरूरी है । स्वच्छता मुहिम में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के बटुक अनुज दुबे, शिवम पाठक , कृष ठाकुर, अंकेश पांडेय, इशांत मिश्रा उपस्थित रहे।