![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![1000898136](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/09/1000898136.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
वाराणसी के एफसीआई के पास गुरुवार देर रात एक अजीब घटना घटी। लहरतारा निवासी ट्रक चालक शुभम यादव ने अपनी बाइक एफसीआई के पास खड़ी की थी। इसी दौरान, शुभम का दोस्त सुभाष सोनकर, जो मंडुवाडीह का निवासी है, गलती से शुभम की बाइक ले गया। सुभाष को लगा कि यह उसकी बाइक है, और वह इसे लेकर अपने ससुराल चला गया।
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)
ससुराल पहुंचने पर सुभाष को अपनी गलती का एहसास हुआ कि वह किसी और की बाइक ले आया है। इसके बाद, वह तुरंत एफसीआई वापस आया और थाने में जाकर अपनी गलती की जानकारी दी।
इस सूचना के बाद मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने उपनिरीक्षक चंद्रशेखर को आदेश दिया कि बाइक को बरामद कर थाने लाया जाए। थाने में बाइक को शुभम यादव की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसके साथ ही, सुभाष सोनकर की अपनी गाड़ी, जो एफसीआई पर खड़ी थी, को भी थाने लाया गया और दोनों को गाड़ी सौप दी गयी।