RS Shivmurti

गलतफहमी में दोस्त ने ले ली बाइक, थाने में शिकायत के बाद वापस मिली

खबर को शेयर करे

वाराणसी के एफसीआई के पास गुरुवार देर रात एक अजीब घटना घटी। लहरतारा निवासी ट्रक चालक शुभम यादव ने अपनी बाइक एफसीआई के पास खड़ी की थी। इसी दौरान, शुभम का दोस्त सुभाष सोनकर, जो मंडुवाडीह का निवासी है, गलती से शुभम की बाइक ले गया। सुभाष को लगा कि यह उसकी बाइक है, और वह इसे लेकर अपने ससुराल चला गया।

RS Shivmurti

ससुराल पहुंचने पर सुभाष को अपनी गलती का एहसास हुआ कि वह किसी और की बाइक ले आया है। इसके बाद, वह तुरंत एफसीआई वापस आया और थाने में जाकर अपनी गलती की जानकारी दी।

इस सूचना के बाद मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय ने उपनिरीक्षक चंद्रशेखर को आदेश दिया कि बाइक को बरामद कर थाने लाया जाए। थाने में बाइक को शुभम यादव की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसके साथ ही, सुभाष सोनकर की अपनी गाड़ी, जो एफसीआई पर खड़ी थी, को भी थाने लाया गया और दोनों को गाड़ी सौप दी गयी।

इसे भी पढ़े -  थाने में प्रेमी प्रेमिका की शादी
Jamuna college
Aditya