RS Shivmurti

बहराइच में बवाल से लिया सबक: वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद वाराणसी में सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और रूफ टॉप फोर्स भी तैनात रहेगी। साथ ही, निगरानी और सतर्कता में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RS Shivmurti

सोमवार को देवनाथपुरा स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन मैदागिन कुंड में किया जाएगा। यह प्रतिमा मिश्रित आबादी वाले संकरे इलाकों से होते हुए कुंड तक पहुंचेगी, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से हर साल की तरह इस बार भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में तीन एसीपी, पांच थानाध्यक्ष, 250 पुलिसकर्मी और एक कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके। इसके अलावा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा की निगरानी में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी जोन नीतू भी मौक़े पर मौजूद रहेंगी। पुलिस प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि बहराइच जैसी घटना वाराणसी में न हो और विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

इसे भी पढ़े -  सड़क पर जलजमाव से लोग हुए परेशान
Jamuna college
Aditya