RS Shivmurti

पत्नी से विवाद कर कुंए में कूदा युवक

खबर को शेयर करे

मडुवाडीह के चाँदपुर की घटना

वाराणसी। मडुवाडीह के चाँदपुर में पत्नी संग एक रिश्तेदार के यहां जन्मदिवस समारोह में आये एक युवक ने शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद
कुएं में छलांग लगा दी।गनीमत रही कि कुंए में पानी कम था।कुंए के ही सामने स्थित चाँदपुर आंशिक की ग्राम प्रधान नीलू पटेल के पति ओम प्रकाश पटेल को जानकारी हुई तो उन्होंने मडुवाडीह पुलिस को सूचना देने के साथ ही क्षेत्रीय लोगों की मदद से मोटे रस्सी के सहारे महेशपुर निवासी अनुराग कुमार को नीचे कुएं में उतरवाया और कूदे युवक को निकालकर परिवारीजनों के हवाले कर दिया। घायल युवक को परिवारीजनों ने काशी विद्यापीठ ब्लॉक कार्यालय स्थित सामुयदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम शराब पीने का आदी सुंदरपुर, बजरडीहा, तेलियाना चौराहा निवासी बृजेश कुमार अपनी पत्नी रेखा के साथ चाँदपुर स्थित राहुल कुमार नामक रिश्तेदार के यहां जन्मदिन समारोह में आया था।शराब पीने को लेकर पत्नी रेखा से विवाद हो गया। इसके बाद वह मरने जाने की बात कहकर भागा। इस पर पत्नी और अन्य लोगों ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी। दौड़ते हुए वह बगल में ही मौजूद एक कुएं में कूद गया। कुएं में पानी कम होने के कारण बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से महेशपुर निवासी अनुराग नामक युवक ने कुएं में उतरकर बृजेश को बाहर निकाला।

इसे भी पढ़े -  दरोगा पर हमले के मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत
Jamuna college
Aditya