RS Shivmurti

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

खबर को शेयर करे

राजातालाब। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत आराजी लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जख्खिनी में सोमवार को अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह की देखरेख में आयोजित स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि अदिति पटेल तथा विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा विनीता सिंह व अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह ने संयुक्त रूप से ने दीप प्रचलन कर किया। शिविर में टीबी के मरीजों को पोषण पोटली भी वितरण किया गया।एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन में सभी सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर में 881 लोगों का पंजीकृत किया गया जिसमें 793 रोगियों का जांच किया गया तथा 31 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर का संचालन मनोज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं अभिषेक कुमार ब्लॉक लेखा प्रबंधक ने किया। शिविर के दौरान मुख्य रूप से चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई बी सिंह,महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रीति सिंह, डॉ.अनामिका सिंह, डॉ. अजीत यादव, डॉ. राजीव कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गंगा के बढ़ते जलस्तर से काशी में संकट, मंदिर और घाट जलमग्न
Jamuna college
Aditya