वाराणसी के पहड़िया इलाके में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, महिला का पर्स चलते ट्रक में फंस गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर नीचे गिर गई और यह दुर्घटना घटी।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने ट्रक को घेर लिया। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हादसे से आक्रोशित मृतका के परिजन और स्थानीय लोग पहड़िया चौकी पर पहुंचे और नाराजगी जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।