RS Shivmurti

राजातालाब पुलिस द्वारा छिनैती करने वाले 25000/- रुपये का इनामियां अभियुक्त शौकत अली को किया गिरफ्तार।

खबर को शेयर करे

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.09.2024 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जमुआ तिराहे के पास से छिनैती करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2024 धारा 392 भादवि में प्रकाश में आये 25000/- रूपये का इनामियां अभियुक्त शौकत अली पुत्र दुन्नव उर्फ छुन्नन, नि0 खतीबपुर, थाना शादियाबाद, जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरणः- दिनांक 23.02.2024 को अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने महिला साथियों के साथ मिलकर थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भवानीपुर में एक महिला के घर जाकर गृह प्रवेश के नाम पर बक्शीश (उपहार) मांगा गया तथा मौका पाकर महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर भाग गये थें । 02 नफर अभियुक्ता को दिनांक 25.02.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

RS Shivmurti
  1. शौकत अली पुत्र दुन्नव उर्फ छुन्नन, नि0 खतीबपुर, थाना शादियाबाद, जिला गाजीपुर उम्र करीब 40 वर्ष ।
    पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 29/2024 धारा 380,451,508,411 भादवि, थाना राजातालाब, कमि0 वाराणसी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.प्र0नि0 अजीत कुमार वर्मा, थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2.उ0नि0 राजेश सिंह थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
3.उ0नि0 साकेत पटेल थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी
4.हे0का0 महेन्द्र पटेल थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी
5.हे0का0 ब्रजभूषण यादव थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी
6.हे0कां0 सन्तोष कुमार पासवान सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी
7.कां0 मनीष सिंह सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी

इसे भी पढ़े -  पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अपराधी (लुटेरे) घायल/गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya