RS Shivmurti

आर्थिक समृद्ध के लिए सब्जियों की खेती

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आईआईवीआर के वनवासी कार्यक्रम से जुड़े बड़ी संख्या में किसान

RS Shivmurti

दिनाँक २३ दिसम्बर २०२४ को बनवासी सेवा आश्रम, गोविन्दपुर, सोनभद्र में किसान दिवस के अवसर पर जनजातीय उपयोजना के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी विषय ‘आर्थिक समृद्ध के लिए सब्जियों की खेती’ विषय पर एक बृहद कृषि संगोष्ठी का आयोजन भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के द्वारा बनवासी सेवा आश्रम, गोविन्दपुर सोनभद्र के सहयोग से इस क्षेत्र के किसानो के लिए किया। इस संगोष्ठी में सुश्री सुभा प्रेम जी, बनवासी सेवा आश्रम ने स्वागत अभिवादन किया। संस्थान की प्रमुख वैज्ञानिक डा डी आर भारद्वाज ने उत्पादन तकनीकियों जैसे सब्जियों की संकर एव उन्नतशील प्रजातियों के बारे में विधवत जानकारी दी। इस अवसर पर डा कुलदीप श्रीवास्तव, प्रधान वैज्ञानिक ने मधुमक्खी पालन की विधवत जानकारी दी। डा सुदर्शन मौर्य, प्रधान वैज्ञानिक ने जैविक अनुकल्पों के प्रयोग से जैविक रोग नियंत्रण एव मशरूम की खेती की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डा. श्रेया पवार, वैज्ञानिक ने तुड़ाई उपरान्त सब्जियों के प्रबंधन की विधवत जानकारी दी। डा नीरज सिंह, परियोजना अन्वेषक ने जनजातीय परियोजना से इस क्षेत्र में कैसे सब्जियों ने किसानो को समृद्ध बनाने में अग्रणी भूमिका अदा की। संस्थान के निदेशक डा नागेन्द्र राय ने इस क्षेत्र के किसानो को आगे भी संस्थान से सहयोग मिलता रहेगा। डा स्वाति शर्मा, वैज्ञानिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इसे भी पढ़े -  मडुवाडीह थानेदार ने बिल्डर से मांगा लिफ्ट सर्विसिंग का प्रमाण
Jamuna college
Aditya