किसान दिवस के अवसर पर वाराणासी जिले के रोहनिया विधान सभा क्षेत्र के कनेरी मोहन सराय स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल एवं आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के साथ किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जयंती मनायी। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल सहित विभिन्न वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का अपील भी किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश यादव, दिव्यांशु सिंह पटेल, आनंद प्रकाश पटेल ,डॉ वीरेंद्र वर्मा, महेंद्र शर्मा, सियाराम पटेल, अनिता पटेल, डॉक्टर सुनीता पटेल, दीपक पटेल, रीना वर्मा, मानस कुमार सिंह,राजेंद्र प्रसाद पटेल, बसंत लाल पटेल इत्यादि पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।