RS Shivmurti

V Expert के संवाददाता प्रदीप सिंह के सुपुत्र को पुत्र रत्न की प्राप्ति

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।V Expert के संवाददाता प्रदीप सिंह व श्रीमती विभा सिंह के बड़े पुत्र अभिषेक सिंह और उनकी पत्नी टिंकी राय को दिनांक 15 सितंबर 2024 को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। अनुराग मातृ सदन में हुए इस शुभ अवसर पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

RS Shivmurti

परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार और मित्रगण इस नए आगमन का हर्षोल्लास मना रहे हैं। नवजात शिशु और मां, दोनों स्वस्थ हैं, और परिवार के लिए यह विशेष क्षण अत्यंत आनंद और गौरव का है।

V Expert की टीम अभिषेक सिंह और टिंकी राय को इस शुभ अवसर पर ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं देती है। हम उनके परिवार की सुख-समृद्धि और नवजात शिशु के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नन्हा फूल परिवार में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक बने।

इस विशेष अवसर पर संवाददाता प्रदीप सिंह और विभा सिंह को भी ढेर सारी शुभकामनाएं, जिनके परिवार में यह नई खुशियां आई हैं।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी के निर्वाचन कार्यो के तैयारी की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Jamuna college
Aditya