RS Shivmurti

भारत विकास परिषद शिवा शाखा द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।भारत विकास परिषद शिवा शाखा द्वारा 15 सितंबर 2024 को दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद फेद्‌दार अंध विद्यालय में तीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में परिषद की महिला सदस्यों द्वारा पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

RS Shivmurti

महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में काशी विद्यापीठ के ललित कला संकाय की विभागाध्यक्ष सुनीम विश्वकर्मा उपस्थित थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ विश्व विद्यालय की कुलपति डा. कविता साह मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके पश्चात बंदेमातरम् का गायन हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन परिषद की सम्मानित सदस्य श्रीमती सीमा सिंह द्वारा किया गया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिषद की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियाँ दीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान हाल तालियों और उत्साह से गूंजता रहा। नृत्य निर्देशन कुशमा सेनिकर ने किया, जबकि मंच संचालन राकेश मित्तल और मीना अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री रवि प्रकाश जायसवाल, प्रवीन पटेल, श्रीलाल, दीक्षा सिंह, सुरभि चौरसिया, श्याम प्रकाश, नीलम और पूनम अग्रवाल सहित अन्य अतिथि शामिल थे।

इसे भी पढ़े -  तेलंगाना: चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले रेवंत रेड्डी बनेंगे CM; 7 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
Jamuna college
Aditya