सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग प्रीत नगर के सामने वाहन पिकअप नंबर यूपी 64 ए0टी0 7651 जिसमें सिलेंडर लदा हुआ खड़ी था जो होम डिलिवरी देने जा रही थी ,कि पीछे से ट्रक यू0पी0 50 बी0टी0 2751 के द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया जिससे सिलेंडर उतार रहे खेसारी लाल यादव पुत्र भगवान दास निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष अभय पुत्र राजेश उम्र करीब 26 वर्ष व शमशाद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गौरव नगर थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष घायल हो गये।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी चोपन भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक द्वारा मजरूब शमशाद व अभय को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया वहीं खेसारी लाल यादव की स्थिति गंभीर के देखते हुए जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज रेफर किया गया है । वहीं चोपन पुलिस द्वारा मौके से दोनों वाहनों को हटवाकर सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया। इस सम्बंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि यातायात सुचारु रूप से चल रहा है और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ( राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र