कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा समर्थक कंगना रनौत पर तीखा हमला किया। उन्होंने कंगना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा नशे में रहती हैं और उनके बयान किसानों का अपमान हैं।
अजय राय ने कहा, “कंगना रनौत ने किसानों के धरने के दौरान गाली-गलौज की और कहा कि जब किसान धरना दे रहे थे, तब वहां रेप और मर्डर हो रहे थे और वो देख रही थीं। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि और एक सांसद के रूप में कंगना का ऐसा बयान निंदनीय है।” उन्होंने आगे कहा, “कंगना खुद हमेशा नशे में रहती हैं और इस तरह के बयान देकर समाज में गलत संदेश फैलाती हैं। मैं मोदी जी और भाजपा पार्टी से मांग करता हूं कि वे कंगना रनौत को तत्काल पार्टी से निष्कासित करें।”
इसके अलावा, अजय राय ने बीएचयू में गंगा लैब के बंद होने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गंगा लैब का बंद होना एक गंभीर समस्या है और इससे गंगा की सफाई से संबंधित शोध कार्य प्रभावित होंगे। राय ने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस आगामी विधानसभा उपचुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी इस बार मजबूती से मैदान में उतरेगी।
अजय राय के इस बयान ने वाराणसी में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कंगना रनौत को लेकर उनकी टिप्पणियों से भाजपा और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है। वहीं, राय का यह बयान भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की आक्रामक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।