लोहता में टाली पर लदी साढ़े तीन कुंटल गेहूं चोरी

खबर को शेयर करे

लोहता : थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव आज बीती रात एक चोर भृगुनाथ पटेल के घर सामने टाली पर बोरे में रखा साढ़े तीन कुंटल गेहूं चोर टाली सहित लेकर चलते बना, जिसका करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सुबह जब भृगुनाथ के परिजन टाली नहीं देखे तो हल्ला मचना शुरू हो गया। और सीसीटीवी में चोर ले जाते दिखाई दिया। भृगुनाथ पटेल ने गेहूं चोरी की लिखित तहरीर पुलिस को दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर को पता लगाने में जुट गई है।

इसे भी पढ़े -  दो दिवसीय सी,आर,ई प्रोग्राम चंद्रावती एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विशेष विद्यालय हरसोस में हुआ संपंन्न कई अन्य प्रदेशों के शिक्षकों ने लिया भाग 150 शिक्षकों को प्रमाण पत्र हुआ वितरण