RS Shivmurti

स्वर्णकार समाज को सत्ता एवं राजनीति में मिले उचित भागीदारी

खबर को शेयर करे



राजनीति में भागीदारी को लेकर स्वर्णकार समाज ने किया मंथन


20 जिलों के प्रतिनिधि हुए शामिल


वाराणसी 15 अगस्त। स्वर्णकार समाज द्वारा राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से गुरुवार 15 अगस्त को काशी में बृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के लगभग 20 जिलों से समाज के प्रतिनिधियों ने राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संगठित होने पर बल दिया।
रविन्द्रपुरी स्थित रवि सर्राफ के विला पर आयोजित स्वर्णकार समाज की बैठक में आए हुए जनप्रतिनिधियों में संत कबीर नगर खलीलाबाद के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा, पथरदेवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नीरज कुमार वर्मा, लखनऊ से मनीष वर्मा, गोरखपुर से अशोक कुमार वर्मा, गाजीपुर से उमेश वर्मा, बस्ती से कुंदन लाल वर्मा, बलिया से रामेश्वर प्रसाद वर्मा सहित 20 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने एक स्वर से संवाद, समन्वय, सहयोग और समर्पण को आधार मानकर भागीदारी के सापेक्ष हिस्सेदारी की जोरदार पैरवी की और समाज में राजनीतिक चेतना जागरण पर विशेष बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्णकार समाज अपने राजनीतिक अधिकार के लिए सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है, इसके लिए हमें एकजुट होकर हर संघर्ष के लिए तैयार होना होगा। बैठक में तय किया गया कि शीघ्र ही प्रदेश की राजधानी में स्वर्णकार समाज की एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।
प्रारंभ में देवरिया से आए हुए पंकज वर्मा ने विषय प्रस्तावना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम संयोजक रवि सर्राफ ने अतिथियों एवं समाज के लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोगों का पहला लक्ष्य विधान परिषद एवं विधानसभा में समाज के नेतृत्व व हक के लिए बड़ी लड़ाई के लिए तैयार होना है।
सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण नारायण सोनी एवं संचालन पूर्व पार्षद किशोर कुमार सेठ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कमल कुमार सिंह ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से ज्योति सोनी, अनिल चंचल, सत्यनारायण सेठ, विष्णु दयाल, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, सरिता सर्राफ, श्याम सुंदर सिंह, कृष्ण कुमार सेठ, कमल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सेठ, देवेंद्र सेठ, सुनीता सोनी, पंकज सर्राफ, अरुण सोनी, श्रवण सेठ, राजू वर्मा, राकेश सेठ, आनंद सिंह अन्ना सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
भवदीय
किशोर कुमार सेठ

इसे भी पढ़े -  वृक्ष लगाकर ही हम प्रदूषण मुक़्त वातावरण बना सकते हैं- डा.अवधेश सिंह
Jamuna college
Aditya