RS Shivmurti

मॉडल प्राइमरी स्कूल साहबगंज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

खबर को शेयर करे

प्रतापगढ़, । प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल साहबगंज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बालक और बालिकाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल रसीद द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजारोहण के इस विशेष मौके पर सहायक अध्यापक प्रदीप मौर्य, इमरान खान, शिवनारायण, शुभम, पुष्पा, उमा, और गंगा प्रसाद दुबे ने भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में गांव के प्रमुख व्यक्ति भी शामिल हुए, जिनमें प्रधान संतोष चौधरी, पूर्व प्रधान रामचंद्र मोदनवाल, और पत्रकार अजय कुमार दुबे प्रमुख थे।

कार्यक्रम के बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर तिरंगा यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा पूरे साहबगंज बाजार में निकाली गई, जिसमें स्थानीय निवासियों का भी उत्साहपूर्वक सहभाग देखा गया। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने देशभक्ति के नारों के साथ अपने देश के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रदर्शन किया।

इस तरह, साहबगंज में स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन बच्चों और समुदाय के लोगों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बना।

इसे भी पढ़े -  स्कार्पियो , बाईक की टक्कर के बाद हुआ बिवाद ,बिवाद लड़ाई झगड़े में तब्दील होने के बाद दोनो पहुचे थाने
Jamuna college
Aditya