RS Shivmurti

50 हजार का इनामी अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, आरपीएफ जवानों की हत्या में था शामिल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर जिले में अगस्त माह में दो आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ के दौरान अपराधी ने आरपीएफ जवानों की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और अवैध शराब से भरा एक बैग भी बरामद किया।

RS Shivmurti

घटना का विवरण:

एएसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि गहमर थाना प्रभारी, बारा चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस बल बिहार बॉर्डर स्थित बारा बैरियर पर मौजूद थे। उसी समय सूचना मिली कि शातिर शराब तस्कर बारा कला हाल्ट पर बैग में शराब लेकर मौजूद है और बिहार जाने की फिराक में है। गहमर पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति काले रंग का बैग लेकर वहां मौजूद है और पुलिस को देखते ही भागने लगा।

जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अपराधी के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

अपराधी की पहचान और हत्या की पृष्ठभूमि:

गिरफ्तार अपराधी की पहचान रवि कुमार, निवासी भोजपुर, आरा, बिहार के रूप में हुई। यह वही अपराधी था जिसने 19-20 अगस्त की रात बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान मो. जावेद और प्रमोद कुमार की पीट-पीटकर हत्या की थी। हत्या के बाद तस्करों ने शवों को गहमर के बकैनिया के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने पहले ही चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गाजीपुर पुलिस ने एक अन्य तस्कर को पहले ही पकड़ लिया था।

इसे भी पढ़े -  चंदौली में सांसद चंद्रशेखर रावण को किया गया डिटेन, प्रशासन और पुलिस पर लगाए तानाशाही के आरोप

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya