वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में दिनांक 22/09/2024 दिन रविवार को मेंस कांग्रेस ऑफ बी०एल०डब्ल्यू०(MCBLW) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बरेका परिसर में साफ-सफाई का जिम्मा उठाया। स्वच्छता जागरूकता हेतु किए गए इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवम सदस्यो द्वारा बरेका परिसर स्थित इंटर कॉलेज के आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई करने हेतु स्वैच्छिक श्रमदान किया गया एवं इस दौरान संगठन के लोगों ने बरेका कर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वच्छता हेतु प्रेरित भी किया। स्वच्छता अभियान का आरंभ करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के आस-पास सफाई कर उनका माल्यार्पण किया । स्वच्छता अभियान के दौरान संगठन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने आने-जाने वाले राहगीरों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए निवास के आसपास की स्वच्छता का महत्व भी समझाया। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के महामंत्री आलोक कुमार वर्मा ने किया। स्वैच्छिक श्रमदान करने वालों में प्रमुख रुप से संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हृदय नारायण सिंह उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव, कर्मचारी परिषद सदस्य श्री अमित कुमार, कर्मचारी परिषद सदस्य संजय कुमार, कर्मचारी परिषद सदस्य मनीष कुमार सिंह, वत्सराज उदयन, सुबोध कुमार, मोहम्मद जैनुल, मनोज कुमार, कमल कुमार, भोलाराम, राजेश बटवाल, जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, मुलायम सिंह यादव, राम लखन मीणा अजीत यादव संगठन के संरक्षक सतीश चंद्र,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग सम्मिलित हुए।