कोचिंग से लौटते समय छात्र पर धारदार हथियार से हमला

Shiv murti

वाराणसी। मडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भुल्लनपुर में एक सनसनीखेज वारदात में आठवीं कक्षा के छात्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित के पिता दुर्गेश कुमार गिरि ने मडुवाडीह थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा हर्ष गिरी कोचिंग से लौट रहा था, तभी दिव्यांशु नामक लड़के ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर पर गहरे जख्म आए हैं।

घटना के बाद परिजन तत्काल घायल छात्र को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार ने हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंडुवाडीह थानाप्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 118(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti