मंडुवाडीह क्षेत्र में ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न, कर्बला में की गई ठंडी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मुहर्रम के मौके पर रविवार को मंडुवाडीह क्षेत्र में ताजिया जुलूस का आयोजन शांति के साथ संपन्न हुआ। शिवदासपुर क्षेत्र की तीन ताजिया तथा मंडुवाडीह चौराहे की एक ताजिया दोपहर को निर्धारित समय पर जुलूस के रूप में उठाई गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
मंडुवाडीह थानाध्यक्ष अजयराज वर्मा, इंस्पेक्टर विद्या शंकर शुक्ला, लहरतारा चौकी प्रभारी अमरजीत मौर्य तथा कस्बा चौकी प्रभारी मीनू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी जुलूस के साथ लगातार मौजूद रहे और क्षेत्र में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए हर मोर्चे पर नजर बनाए रखी। पुलिस बल ने मार्ग व्यवस्था को संभालते हुए ताजिया जुलूस को सुरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुंचाया।
ताजियादारों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ताजिया को फातमान स्थित कर्बला में ले जाकर ‘ठंडी’ की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान अकीदतमंद मातम करते हुए, या हुसैन के नाम की सदाएं बुलंद करते हुए जुलूस में शामिल रहे।
पूरे आयोजन के दौरान सामाजिक समरसता और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। स्थानीय नागरिकों ने भी सहयोग करते हुए नजर आये। मंडुवाडीह क्षेत्र में इस आयोजन को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन की सक्रियता और स्थानीय लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

इसे भी पढ़े -  Geo Maxx Global का होली मिलन समारोह और बिजनेस सेमीनार सफलतापूर्वक संपन्न