ताजिया जुलूस मार्ग विवाद का हुआ शांतिपूर्ण समाधान, 54 साल पुराना मसला सुलझा,चंद्रावती गांव में बदला गया मोहर्रम का जुलूस मार्ग,प्रशासन की सक्रियता से हुआ समाधान

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के चौबेपुर में मोहर्रम के अवसर पर चंद्रावती गांव में ताजिया जुलूस मार्ग को लेकर पिछले 54 वर्षों से चला आ रहा विवाद इस बार शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ गया। हर वर्ष इस मुद्दे पर हिंदू और मुस्लिम पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो जाता था,क्योंकि जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग में पड़ने वाली ओमप्रकाश पांडेय की निजी भूमि से होकर गुजरता था।
इस बार संभावित विवाद को भांपते हुए प्रशासन पहले से ही सतर्क हो गया। जहां थाना अध्यक्ष रविकांत मलिक के नेतृत्व में दोनों पक्षों के साथ बैठक कर समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किया गया। वार्ता के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ताजिया जुलूस का मार्ग बदला जाएगा और अब यह केवल सार्वजनिक एवं सरकारी रास्तों से होकर गुजरेगा,जिससे किसी की निजी संपत्ति प्रभावित नहीं होगी।

वही आपसी सौहार्द की मिसाल बनी चंद्रावती प्रशासन की पहल पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने सौहार्दपूर्ण रवैया अपनाया। ताजियादारों ने भी जुलूस मार्ग में बदलाव को स्वीकार करते हुए आपसी भाईचारे का परिचय दिया। इस कदम को गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सराहा और इसे गंगा-जमुनी तहजीब की एक खूबसूरत मिसाल बताया।
नया ताजिया जुलूस मार्ग इस प्रकार निर्धारित हुआ:
प्रारंभ: इमाम चौक
रूट: राष्ट्रीय राजमार्ग गाजीपुर मार्ग → रामपुर एवं गौरा ऊपरवार गांव की सीमा → संशिका जनरल स्टोर → प्रोविजन स्टोर → सरकारी सस्ता गल्ला दुकान → जैन धर्मशाला → प्राथमिक विद्यालय → दिगंचार जैन सामाजिक संस्था → काशी भोलेनाथ → जयसनका किराना स्टोर → इन्द्रदेव जगसवान का घर → शुभम गुप्ता के घर के सामने → मुख्य मार्ग की ओर।
चिन्हित रुकाव स्थल:
प्राथमिक विद्यालय के सामने,यासीन हाशमी के घर के सामने,नूरजत उर्फ असलम के घर के सामने,मरीमाई मंदिर के पास,हाशमी के सामने,फिरोज इमाम चौक होकर आगे की ओर।
शांति व्यवस्था हेतु पुख्ता सुरक्षा इंतजाम:
जुलूस के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी (एसीपी) सारनाथ विजय प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष रविकांत मलिक, प्रभारीनिरीक्षक एल आयू चंद्रकांता , कांस्टेबल अमित चतुर्वेदी,एक कंपनी पीएसी, महिला एवं पुरुष कांस्टेबल, उपनिरीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस सफल प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार सौहार्द बना रहेगा।

इसे भी पढ़े -  आदर्श शिक्षक भाई जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता- विनोद राय उप शिक्षा निदेशक