RS Shivmurti

फंदे से झूली एसआई की बेटी

खबर को शेयर करे

पार्क में पेड़ पर लटकता मिला शव, टहलने वालों ने दी सूचना

RS Shivmurti

फिरोजाबाद। मंगलवार को एक पार्क में एक युवती का शव पेड़ से लटकता मिला। सुबह टहलने गए लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती की पहचान अलीगढ़ में तैनात दारोगा की बेटी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी।

RS Shivmurti

घटना लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल पार्क की है। सुबह के समय टहलने गए स्थानीय लोगों ने पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकी हुई युवती का शव देखा और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।

पुलिस ने शव की पहचान 20 वर्षीय साक्षी यादव के रूप में की है, जो प्रमोद यादव की पुत्री थीं। प्रमोद यादव अलीगढ़ के लोधा थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इंस्पेक्टर ऋषि कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से यह जानकारी मिली है कि साक्षी तड़के करीब तीन बजे अकेली घर से निकली थीं और सुबह उनका शव पार्क में लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जानकारी में यह भी पता चला है कि साक्षी कुछ दिनों से डिप्रेशन में थीं।

इसे भी पढ़े -  बदमाश और पुलिस की मुठभेड
Jamuna college
Aditya