RS Shivmurti

बहन ने 4 माह पहले क़ी थी इंटर कास्ट लव मैरिज.. नाराज़ भाई ने बहन क़ी ससुराल मे जाकर कर डाली हत्या.. सास और ननद को गोली लगी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

हरियाणा के कैथल मे बहन कोमल के प्रेम विवाह से नाराज़ नाबालिग भाई ने बहन क़ी ससुराल पहुंच बहन क़ी गोलियां मारकर हत्या कर दी । कोमल को हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी। सुरक्षा को धता बता इस घटना को अंजाम दिया गया।

RS Shivmurti

गांव क्योड़क निवासी युवती कोमल ने इसी साल फरवरी में नानकपुरी कॉलोनी निवासी युवक अनिल के साथ प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन इस प्रेम विवाह से नाखुश थे। बुधवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार युवकों ने नवविवाहिता कोमल के घर में घुसकर कई राउंड फायर किए। गोली लगने से 22 साल की कोमल की मौत हो गई। जबकि उसकी ननद अंजलि और सास कांता गंभीर रूप से घायल हो गए। हत्या करने वाले एक किशोर क़ी पहचान कोमल के भाई के रूप मे हुई है।

इसे भी पढ़े -  छात्रा से छेड़खानी के आरोप में लंका पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya