RS Shivmurti

एक थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित चार निलम्बित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

एसपी ने विभागीय जांच करने के दिये आदेश

RS Shivmurti

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर थाना प्रभारी तहबरपुर, चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगाँव व 02 आरक्षियों को निलम्बन कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। उप निरीक्षक श्रीमती मधु पनिका थाना प्रभारी तहबरपुर के द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत न कराने, अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को बिना लिखा-पढ़ी के थाना तहबरपुर पर अवैध रूप से बैठाया गया, पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप पाया गया। इसी तरह आरक्षी गौरव कुमार यादव व आरक्षी अजय कुमार राय थाना तहबरपुर के द्वारा एक अभियुक्त को उसके घर से उठाकर थाना तहबरपुर पर लाया गया तथा बिना लिखा-पढ़ी के थाना तहबरपुर पर अवैध रूप से हवालात में बन्द किया गया। इसी तरह उप निरीक्षक अजीत कुमार चौधरी चौकी प्रभारी लालगंज, थाना देवगांव आजमगढ़ के द्वारा 17 माार्च 2024 को थाना देवगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 103/24 धारा 366 भादवि की विवेचना में लगभग 03 माह का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी अपह्ृता की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास न करते हुए अपह्ृता की बरामदगी/विवेचना का निस्तारण न करने, लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दौरान एनबीडब्लू की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाहियां, प्रकाश में आये गो-तस्करी के अभियुक्तों का सत्यापन व निरोधात्मक कार्यवाही व हिस्ट्रीशीटरों की नियमित रुप से निगरानी न करने व जनशिकायत प्रकोष्ठ/उच्चाधिकारीगण से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर मात्र खानापूर्ति कर सरसरी तौ�

इसे भी पढ़े -  5000 इलेक्ट्रिक बसे खरीदी जाएंगी
Jamuna college
Aditya