वाराणसी।मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के बनारस स्टेशन के मुख्यद्वार (प्लेटफार्म न. 1) की तरफ अपने दोस्त को ट्रेन में बैठाकर वापस लौट रहे कर्मकांडी पुरोहित की स्कार्पियो से धक्का लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बनारस से नई दिल्ली ट्रेन में मूलतः गाजीपुर निवासी तथा वर्तमान में गायघाट में किराए पर रहने वाले कन्हैया मिश्रा 25 अपने दोस्त सर्वज्ञ को छोड़ने आये थे।उनके दोस्त सर्वज्ञ की प्रयागराज में कर्मकांड की परीक्षा शुक्रवार को होनी थी।
कन्हैया जैसे ही अपने दोस्त को ट्रेन में बैठाकर वापस लौट रहे थे कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पहले एक स्कूटी सवार को धक्का मारा फिर इनको टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगो ने स्कार्पियो के ड्राइवर को पकड़ लिया।और पुलिस को सूचना दिया।काफी देर तक भेलूपुर और मंडुवाडीह पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही।
मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय मौके पर पहुचे और घायल कन्हैया को ट्रामा सेंटर भेजवाया जहां डॉक्टरों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया
कन्हैया मिश्रा मूलतः गाजीपुर का रहने वाला है।अपनी विधवा माँ पूनम मिश्रा के साथ गायघाट में किराए पर रहकर अपने वरिष्ठ पुरोहित अमित पांडेय के साथ पूजा पाठ व कर्मकांड का कार्य करते थे।
कन्हैया के मौत की सूचना पाकर शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में लोग मंडुवाडीह थाने पहुच गए।और स्कार्पियो चालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही कि मांग करने लगे।
थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।स्कार्पियो सहित चालक पुलिस हिरासत में है।