RS Shivmurti

राजातालाब से धान लेकर बिहार के लिए निकले ड्राइवर ट्रक लेकर हुआ फरार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब । कचनार राजातालाब से बिहार के पटना स्थित एक फर्म के लिए भेजी गई 488 कुंटल धान लेकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर तथा ट्रक का पता नहीं चल पा रहा है। राजातालाब के व्यापारी पटना पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि उसका माल वहां तक पहुंचा ही नहीं है। व्यापारी ने रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक से मिलकर मामले की शिकायत की है। जिस ट्रक से धान बिहार भेजा गया था वह भीटी रामनगर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से आई थी।कचनार राजातालाब के जिबोध जायसवाल ने बिहार के पटना स्थित मदर इंडिया एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड को बिक्री के लिए दो ट्रक से 488 कुंटल धान भेजा था।यह धान यहां से 19 नवंबर 2024 को भेजी गयी थी।धान की कीमत व्यापारियों को न मिलने पर पटना की फूड कंपनी से इन लोगों ने बात किया और पेमेंट की मांग की। बिहार की कंपनी ने बताया कि उनका धान ही नहीं पहुंचा है।परेशान जिबोध जायसवाल बिहार पहुंचे और पता किया तो मालूम हुआ कि अभी तक उनका माल ट्रक ड्राइवर लेकर नहीं पहुंचे हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भारतीय राजनीति में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा- एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा
Jamuna college
Aditya