RS Shivmurti

पिकअप बाइक में टक्कर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बाइक सवार तीन छात्र घायल—-

RS Shivmurti

रामनगर (वाराणसी) । तीन बाइक सवार रामनगर से पड़ाव जाते समय रमाडा होटल के पास पिकअप से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों युवकों को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों में आयुष श्रीवास्तव 20 वर्ष, यश पांडे 18 वर्ष, पड़ाव स्थित एंबीशन इंस्टीट्यूट के। कंप्यूटर साइंस के छात्र बताए गए हैं। ये दोनों छात्र अपने मित्र नितिन कुमार 18 वर्ष को रामनगर से रिसीव कर अपने अपाचे बाइक से वापस पड़ाव लौट रहे थे। तीनों छात्र रेणुकूट का निवासी बताया गया है।

इसे भी पढ़े -  श्रद्धालुओं का काशी यात्रा को सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया हैं
Jamuna college
Aditya