RS Shivmurti

ट्रेलर पर लदी ट्रेन की बोगी हाइट गेज पर फंसी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मंडुवाडीह के एफसीआइ तिराहे पर लगी हाइट गेज में ट्रेलर पर लदी ट्रेन की बोगी शुक्रवार को भोर में फंस गई। जिसके बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।तिराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जाम को छुड़वाने लगे। सूचना पर पहुँचे बरेका के रेलवे कर्मचारी व आरपीएफ कर्मियों ने क्रेन के माध्यम से उसे निकलवाया तब जाकर रेलवे कर्मचारियो ने राहत की सांस ली। ट्रेलर को लगभग चार घंटे बाद एफसीआइ तिराहे से हटाया जा सका। इसी दौरान ट्रेलर से सटे बरगद के पेड़ की डाल टूट गयी गनीमत रहा कि कोई राहगीर चोटिल नही हुआ।

इसे भी पढ़े -  बच्चन यादव बने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव
Jamuna college
Aditya