RS Shivmurti

राजकुमार सिंह को एडिशनल एस.पी. के पद पर प्रमोशन मिलने पर पुलिस कमिश्नर और जॉइंट पुलिस कमिश्नर द्वारा अशोक स्तंभ लगाकर बधाई और शुभकामनाएँ दी

खबर को शेयर करे

वाराणसी के एसीपी (मुख्यालय) राजकुमार सिंह को एडिशनल एस.पी. के पद पर प्रमोशन मिलने पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन द्वारा अशोक स्तंभ लगाकर बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में राजकुमार सिंह के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई और उनके समर्पण तथा कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की गई।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने राजकुमार सिंह के नेतृत्व में किए गए विभिन्न अभियानों की सफलता की तारीफ की और कहा कि उनके प्रमोशन से विभाग को और मजबूती मिलेगी। जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन ने भी राजकुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अनुभव और नेतृत्व गुणों से विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा।

राजकुमार सिंह ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। समारोह में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया और उन्हें बधाई दी।

इसे भी पढ़े -  पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने रेलवे बोर्ड सदस्य का किया स्वागत, यूपीएस के विरोध में सौंपा ज्ञापन
Jamuna college
Aditya