अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण, महिला अपराधों, और यातायात प्रबंधन पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती, और जनपद स्तरीय अपराधों की प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन दृष्टि के तहत अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज, ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण, और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
आगामी पर्वों के मद्देनज़र, थाना प्रभारियों को अराजक तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने और सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। यातायात नियमों के पालन पर विशेष ध्यान देने और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई।
इसके अलावा, पुलिस विभाग में उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की गई और उनके उचित उपयोग एवं रख-रखाव के निर्देश दिए गए। तीन नए कानूनों, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023, के प्रशिक्षण की स्थिति पर चर्चा हुई। इस बैठक में एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे, एएसपी ऑपरेशन अनिल यादव, एएसपी सदर विनय कुमार सहित जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, और शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट