RS Shivmurti

फरार चल रहे एक नफर अभियुक्त को ओबरा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय।

खबर को शेयर करे

ओबरा/सोनभद्र – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा० यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों व वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महोदय कालू सिहं व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी महोदय ओबरा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व मे उ0नि0 रामलोचन तथा हे0का0 हेमन्त बारी के द्वारा मु0सं0 -7832/22 धारा एनआई एक्ट 138से सम्बन्धित वारण्टी शैलेश दुबे पुत्र राजन दुबे उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी राममंदिर कालोनी ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र जो लगातार फरार चल रहा था। वही आज उनके घर के दरवाजे के पास से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेज दिया गया ।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र ब्यूरो चीफ

इसे भी पढ़े -  PM मोदी को भेंट की जाएगी 56 इंच की बांसुरी
Jamuna college
Aditya