वाराणासी जिले के बडगांव थाना क्षेत्र के लच्छीरामपुर गांव में सोमवार की बीती रात को शरारती तत्वों ने बाबा भीम राव की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर दिया।
बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना ग्रामीणों को सुबह हुई तो उन्होंने प्रतिमा को पुनः स्थापित हो,और चारो तरफ बाउन्ड्री वाल हो,आरोपी की गिरफ्तारी हो आदि मुद्दे को लेकर अनेई साधौगंज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
वही घटना की जानकारी होते ही छेत्रिय सांसद प्रिया सरोज और रोहनियां के विधायक डॉक्टर सुनील पटेल पहुँचे।वही मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
वही मौके पर पहुँचे रोहनियां के विधायक डॉक्टर सुनील कुमार पटेल ने प्रतिमा स्थल पर बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापित कराने, प्रतिमा स्थल के चारो तरफ बाउन्ड्री वाल कराने,हाई मास्ट लाइट लगाने की बात कही गई।इसके बाद लगभग 6 घँटे चल रहे चक्का जाम समाप्त हुआ।
घटना के दौरान स्थानीय जिला पंचायत सदस्य शरद सिंह उर्फ भीम सिंह तथा बसपा नेता वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अर्चना पटेल सहित बहुजन समाज पार्टी के नेता मौजूद रहे।घटना स्थल पर नायाब तहसीलदार, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव समेत बडगांव कपसेठी,जंसा सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।