RS Shivmurti

छतिग्रस्त गली मे गिर कर कई घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आदमपुर कें भारद्वावाजी टोला इलाके मे विगत दस दिन पहले जल निगम द्वारा पाईप लाइन लीकेज होने पर गड्डा कर लीकेज तो ठीक कर दिया मगर गली वैसे ही छोड़ दिया इसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने क्षेत्रीय पार्षद से कि जिसपर वह नगर निगम कें जेई समेत सुपरवाइजर को स्थानीय लोगो कि समस्या से अवगत कराया मगर नगर निगम कि त्तपरता कें कारण गली मरमत का कार्य नहीं हो पाया इस दौरान शनिवार की रात्रि होली मिलने परिवार संग टोटो से जा रहे संतोष कुमार 60 वर्ष निवासी मुकीमगंज उनकी पत्नी मंजू 55 वर्ष का टोटो गड्डे मे पलट गया पति पत्नी घायल हो गये वही क्षेत्रीय लोगो का आरोप है की इस गड्डे मे गिरने से अबतक करीब आधा दर्जन लोगो चोटिल हो चुके है मगर जल निगम नगर निगम को कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे कोई गिरे या मरे

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अब वंदे भारत एक्सप्रेस से अयोध्या से काशी का सफर आसान
Jamuna college
Aditya