

आदमपुर कें भारद्वावाजी टोला इलाके मे विगत दस दिन पहले जल निगम द्वारा पाईप लाइन लीकेज होने पर गड्डा कर लीकेज तो ठीक कर दिया मगर गली वैसे ही छोड़ दिया इसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने क्षेत्रीय पार्षद से कि जिसपर वह नगर निगम कें जेई समेत सुपरवाइजर को स्थानीय लोगो कि समस्या से अवगत कराया मगर नगर निगम कि त्तपरता कें कारण गली मरमत का कार्य नहीं हो पाया इस दौरान शनिवार की रात्रि होली मिलने परिवार संग टोटो से जा रहे संतोष कुमार 60 वर्ष निवासी मुकीमगंज उनकी पत्नी मंजू 55 वर्ष का टोटो गड्डे मे पलट गया पति पत्नी घायल हो गये वही क्षेत्रीय लोगो का आरोप है की इस गड्डे मे गिरने से अबतक करीब आधा दर्जन लोगो चोटिल हो चुके है मगर जल निगम नगर निगम को कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे कोई गिरे या मरे
