RS Shivmurti

सीपी व एडीजी जोन संग पुलिसकर्मियों ने खेली होली

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

थानों में भी जमकर उड़े रंग गुलाल दी एक दूसरे को दी गई बधाई

RS Shivmurti

वाराणसी -पुलिस लाइन की जगह शनिवार को पुलिस कमिश्नर के आवास और पुलिस लाइन में सीपी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। सीपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि होली के दिन ड्यूटी संपन्न करने के बाद शनिवार को पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली गयी।
कमिश्नर मोहित अग्रवाल को अबीर
और गुलाल लगाकर होली के उत्सव की शुरु आत की। इस दौरान वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया भी मौजूद रहे। वहीं शहर के अलग-अलग थानों पर पुलिसकर्मी
एक दूसरे को रंग से सराबोर करते नजर आये। पुलिस लाइन में भी जमकर अबीर और गुलाल उड़ाया गया। सबसे पहले पुलिसकर्मी टोली बनाकर पुलिस बस से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के घर पहुंचेंगे। उन्हें रंग लगाने के बाद सभी पुलिस लाइन पहुंचें। शाम को पुलिस परिवार ने एक दूसरे से भेंट कर होली की बधाई दी।

इसे भी पढ़े -  सड़क चौड़ीकरण के लिए निःशुल्क भूमि देने पर लोकनाथ पटेल सम्मानित
Jamuna college
Aditya