


थानों में भी जमकर उड़े रंग गुलाल दी एक दूसरे को दी गई बधाई

वाराणसी -पुलिस लाइन की जगह शनिवार को पुलिस कमिश्नर के आवास और पुलिस लाइन में सीपी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। सीपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि होली के दिन ड्यूटी संपन्न करने के बाद शनिवार को पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली गयी।
कमिश्नर मोहित अग्रवाल को अबीर
और गुलाल लगाकर होली के उत्सव की शुरु आत की। इस दौरान वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया भी मौजूद रहे। वहीं शहर के अलग-अलग थानों पर पुलिसकर्मी
एक दूसरे को रंग से सराबोर करते नजर आये। पुलिस लाइन में भी जमकर अबीर और गुलाल उड़ाया गया। सबसे पहले पुलिसकर्मी टोली बनाकर पुलिस बस से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के घर पहुंचेंगे। उन्हें रंग लगाने के बाद सभी पुलिस लाइन पहुंचें। शाम को पुलिस परिवार ने एक दूसरे से भेंट कर होली की बधाई दी।