लखनऊ: आईपीएस आशुतोष पाण्डेय को अब मई में मिलेगा प्रमोशन

खबर को शेयर करे

आईपीएस आशुतोष पांडेय मई में प्रमोशन पाकर ADG से DG बनेंगे,

आईपीएस आदित्य मिश्रा के यू पी में ज्वाइन करने के बाद DG के पद का लाभ अब उन्हें फरवरी में ही मिल जायेगा !!

आईपीएस आदित्य मिश्रा अगर केंद्र से आकर UP में जॉइनिंग नहीं देते तो नियमानुसार यह लाभ IPS आशुतोष पांडेय को मिल जाता लेकिन अब उन्हें 3 महीने और इंतेज़ार करना होगा,
मई में DG का पद खाली होने पर उन्हें अब मई में प्रमोशन का फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़े -  अपर नगर मजिस्ट्रेट ने बन्द किये गए रास्ते का किया निरीक्षण