


जिलाधिकारी खुद मौके पर श्रद्धालुओं से कतारबद्ध होकर चलने की अपील करते रहे

वाराणसी।जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को गंगा स्नान और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन व बेहतर भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर विभिन गंगा घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ के मोटर बोट से नमो घाट, त्रिलोचन घाट, शीतला घाट, ब्रह्म घाट,बूँदीपरकोटा घाट,पंचगंगा घाट,राम घाट, भोंसले घाट,सिंधिया घाट, मणिकर्णिका घाट, ललिता घाट,मीर घाट त्रिपुर भैरवी घाट,मान मंदिर घाट, दशाश्वमेध घाट तक की व्यवस्थाओ को परखा।इसके बाद दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे तक पैदल श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर चलते रहने की अपील करते रहे।कहा कि आवश्यक भीड़ न लगाएं।उन्होंने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध वाले मार्ग पर सामान बेच रहे रेहड़ी/पटरी वालो को तत्काल वहाँ से दुकान हटाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सिंधिया घाट और दशाश्वमेध घाट पर कुछ गोवंश पशु दिखाई दिए जिसे उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को को रेस्क्यू कराने हेतु निर्देशित किया।गोदौलिया और गिरजाघर चौराहे पर अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।