RS Shivmurti

चलती कार में बना रखा था बार, लंका थाना प्रभारी ने पकड़ा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने रूटीन गश्त के दौरान एक अनोखा मामला पकड़ा। लंका चौराहे के पास चेकिंग के लिए रोकी गई एक कार में अंदर बैठे लोगों ने उसे चलता-फिरता बार बना रखा था। जब शिवाकांत मिश्र ने कार रोकी और जांच की, तो कार के अंदर का नज़ारा हैरान करने वाला था। कार में कई बियर की कैन, चखना और अन्य खाने-पीने की चीजें पाई गईं। लोग आराम से बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे, मानो कार कोई बार हो।

RS Shivmurti

प्रभारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी को हिरासत में लिया और कार को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह से शराब का सेवन करना कानून का उल्लंघन है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ घर-घर पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा पहल की जा रही
Jamuna college
Aditya