RS Shivmurti

वाराणसी में मजदूर की मौत पर UPCL के JE और APM निलंबित: ADM की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

खबर को शेयर करे

वाराणसी के रामनगर स्थित बलुआघाट पर गुरुवार को भारी बारिश के दौरान बारादरी का गुंबद ढहने से एक अधेड़ मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद शासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की निर्माण इकाई-3 के जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर (APM) को निलंबित कर दिया है।

RS Shivmurti

इस मामले की गहन जांच के लिए जिला प्रशासन ने ADM सिटी को जिम्मेदारी सौंपी है। DM के आदेश पर ADM सिटी द्वारा PWD, DRDA और सिंचाई विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों की भूमिका की जांच की जा रही है। ADM ने रविवार तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य महाप्रबंधक एके सिंह ने इस घटना के संदर्भ में सोनभद्र के ठेकेदार ओमप्रकाश पांडेय के कार्यों की भी जांच का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट आने तक ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। अगर जांच में ठेकेदार की लापरवाही और भ्रष्टाचार पाया गया, तो संबंधित फर्म को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  एडीजी पीएसी, उत्तर प्रदेश का 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में हुआ भ्रमण एवं निरीक्षण
Jamuna college
Aditya