RS Shivmurti

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार शाम 8:00 बजे गंगा का जलस्तर 66.82 मीटर दर्ज किया गया, जो 20 सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है। जिले में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर और खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है। फिलहाल नदी चेतावनी बिंदु से 3.44 मीटर नीचे है, लेकिन प्रशासन ने पूर्व तैयारी के तहत एडवाइजरी जारी की है।

RS Shivmurti

एडवाइजरी में बताया गया कि बाढ़ से पहले ऊंचे स्थानों को चिन्हित करें और जरूरी कागजात जैसे राशन कार्ड, बैंक पासबुक आदि को वॉटरप्रूफ बैग में सुरक्षित रखें। खाद्य सामग्री और प्राथमिक उपचार किट तैयार रखें। मवेशियों के चारे और सूखे अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें।

बाढ़ के दौरान गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्धों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह दी गई है। बिजली के मुख्य स्विच बंद करें और उबले हुए या क्लोरीनयुक्त पानी का उपयोग करें। बिजली के तार और पोल से दूर रहें।

बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त संरचनाओं में न जाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षित घोषित किए गए हैंडपंप का ही पानी इस्तेमाल करें। प्रशासन ने ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और मच्छरदानी के उपयोग पर जोर दिया है।

इसे भी पढ़े -  उफान पर गंगाः कोनिया क्षेत्र के कई इलाकों में पानी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने लिया जायजा
Jamuna college
Aditya