RS Shivmurti

ISRO ने लगाई सेंचुरी, लॉन्च किया NVS-02; भारत का सटीक होगा नेविगेशन सिस्टम

खबर को शेयर करे
  • श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज इतिहास रच दिया। अपने 100वें मिशन यानी जीएसएलवी रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। यह एक नेविगेशन उपग्रह है।
  • यह इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन के नेतृत्व में पहला मिशन था। उन्होंने 13 जनवरी को पदभार संभाला था।
RS Shivmurti

सूत्रों ने बताया कि स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण के साथ भू-समकालीन उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) अपनी 17वीं उड़ान में नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-02 को लेकर यहां दूसरे लॉन्च पैड से 29 जनवरी को सुबह छह बजकर 23 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  कुवैत में एक इमारत में लगी आग में पांच भारतीयों समेत 41 लोगों की मौत
Jamuna college
Aditya