


एक मौत, बाइक से साथ जा रहे थे, टक्कर लगते ही दूर जा कर गिरे~~~
लखनऊ में सर्वोदयनगर बंधे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
सारन बिहार का रहने वाला अकरम (24) अली पुत्र असलम अली प्लंबर का काम करता था। लखनऊ में सर्वोदयनगर इलाके में लाल बाउंड्री विकास भवन के पीछे किराए के मकान में रहता था। सोमवार रात करीब 9 बजे पड़ोस में रहने वाले शानू (16) पुत्र वसीम के साथ बाइक से काम से निकला था।
सर्वोदयनगर बंधे के पास पहुंचा था। तभी गोमतीनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो यूपी 32 बीएल 1111 ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों उछलकर दूर जाकर गिरे। घटना के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई। पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए लोहिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर गाजीपुर का कहना है कि अकरम के परिजन उसे लोहिया अस्पताल से इलाज के दौरान निजी अस्पताल लेकर चले गए थे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार आपस में बातचीत कर शव सीधे पैतृक आवास बिहार लेकर निकल गया। मंगलवार को उनसे संपर्क किया गया तो पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। वहीं स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
