बरहन में सांसद वीरेंद्र सिंह का सम्मान समारोह आयोजित

खबर को शेयर करे

आज ग्राम सभा बरहन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह जी को सम्मानित किया गया। यह समारोह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं विधानसभा उपाध्यक्ष जगमेंद्र यादव जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

समारोह में चंदौली लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों और समाज की सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, लालमनि पाल मैनेजर गोंड, राजीव यादव, श्री दया यादव सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

समारोह में मुख्य अतिथि ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि उन्हें इस सम्मान समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने बरहन क्षेत्र के विकास के लिए अपनी पूरी कोशिश करने का वादा किया और सांसद बनने के बाद क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को गति देने की बात कही।

वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री जगमेंद्र यादव ने सांसद जी का स्वागत करते हुए कहा कि चंदौली में विकास कार्यों को तेज़ी से बढ़ाने की जरूरत है और उन्होंने सांसद से इस दिशा में सहयोग की अपील की।

इस समारोह में क्षेत्र के लोगों ने सांसद वीरेंद्र सिंह को ससम्मान अभिनंदन किया और उनके कार्यों की सराहना की। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की और समाधान के लिए सांसद से मदद की उम्मीद जताई।

इसे भी पढ़े -  न्यायालय निर्माण के लिए 28 वर्षों से संघर्षरत अधिवक्ताओं ने चंदौली सदर पंडित दीनदयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल को मिठाई खिलाकर मालाओ से लात कर उनको उनके इस साहसिक कार्य के लिए बधाई दी

समारोह का समापन आभार व्यक्त करते हुए किया गया, जिसमें उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर सांसद के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।