उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) को एक बड़ी सफलता मिली है। अलीगढ़ के शाह जमाल इलाके में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिक बनकर रह रहे एक बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम सिराज बताया जा रहा है, जो अपनी पत्नी हलीमा के साथ भारत में अवैध रूप से रह रहा था।
ATS को जानकारी मिली थी कि सिराज और उसकी पत्नी ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय पहचान पत्र बनवाए हैं और लंबे समय से यहां रह रहे हैं। इसके बाद टीम ने शाह जमाल इलाके में छापेमारी की और दोनों को हिरासत में लिया।
फिलहाल, ATS द्वारा दंपत्ति से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज कैसे बनवाए और उनकी भारत में मौजूदगी का उद्देश्य क्या था। इस कार्रवाई से फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रह रहे अन्य अवैध प्रवासियों के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।