RS Shivmurti

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्योहार , फगुआ गीतों के साथ उड़े अबीर गुलाल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अबीर गुलाल के साथ एक दूसरे को गले लगा कर दी होली की हार्दिक बधाई

RS Shivmurti

भांग की ठंढ़ई का उठाया लुप्त,मचाया होली की हुड़दंग

रोहनिया।ग्रामीण क्षेत्रों के मोहन सराय ,राजातालाब, गंगापुर, बीरभानपुर, शहावाबाद,दरेखु, जगतपुर,नरऊर, रोहनिया पंडितपुर लठियां, अमरा, अखरी,खनाव, बच्छाव,मुड़ादेव,करसड़ा, काशीपुर,जगरदेवपुर, मातलदेई, पयागपुर, असवारी ,भीमचंडी,बुड़ापुर,कोईली,जख्खिनी,मरुई, शाहंशाहपुर ,पनियरा, भवानीपुर,बढईनी सहित राजातालाब तथा रोहनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न समस्त गांवों में बैंड बाजा के साथ टोली बनाकर फगुआ गीतों पर नाचते गाते हुए एक दूसरे को रंग से सराबोर किया। इसके साथ ही कहीं-कहीं होली का हुड़दंग मचाते हुए कपड़ा फार, मटकी फोड़ होली और भांग की ठंढ़ई का आनंद लेते हुए रंग-बिरंगे अबीर गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को गले लगा कर होली की हार्दिक शुभकामना व बधाई दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा तथा थाना प्रभारी रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला एवं एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव तथा राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने क्षेत्र का भ्रमण कर होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराते हुए क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामना एवं हार्दिक बधाई दी।

इसे भी पढ़े -  महा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता कैट स्टेशन से से गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya