

मोहनसराय चौराहे पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत कनेरी स्थित गंगा नहर के पास नशे में धुत बाइक सवार बैरवन बिचवा पूरा पटेल बस्ती निवासी 20 वर्षीय सत्यम पटेल नामक युवक अनियंत्रित होकर बिजली की खंभे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर बगल स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके अलावा मोहन सराय चौराहे पर फोर व्हीलर तथा बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिससे लोहता निवासी बाइक सवार दो युवक घायल हो गए तथा कार तथा बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त दोनों युवक मुस्लिम परिवार के थे अपने बाकी तीन अलग-अलग बाइक सवार दोस्तों के साथ बाइक से पिकनिक मनाने हेतु चुनार जा रहे थे।