RS Shivmurti

गंगापुर एकेडमी ने लाल बहादुर शास्त्री इन्टर कालेज को हराकर फाइनल में

खबर को शेयर करे

गंगापुर एकेडमी ने लाल बहादुर शास्त्री इन्टर कालेज को हराकर फाइनल में —————————————–गंगापुर एकेडमी व विवेक एकेडमी फाइनल में ————varanasi:पांच दिवसी हॉकी प्रतियोगिता के आज चौथे दिन पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मैच मालवीय बी यच यूं बनाम विवेक एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने जबरदस्त कलात्मक हाकी खेल का प्रदर्शन किया एकमात्र गोल विवेक अकैडमी के आशीष पटेल ने 17 वे मिनट में किया खेल के अंत तक यही स्कोर बरकरार रहा है मालवीय बी यच यूं को कुल 10 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन कोई गोल नहीं कर सके और विवेक अकैडमी फाइनल में पहुंची आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच गंगापुर एकेडमी बनाम लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के बीच खेला गया दोनों टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर रही खेल खेल के 40 वे मिनट में गंगापुर अकादमी के कुणाल राजभर ने गोल कर स्कोर 1 – 0 से आगे कर दिया खेल के आखिरी 59 मिनट में आकाश राजभर ने शानदार मैदानी गोल तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल कर स्कोर २ – ० से आगे कर दिया और गंगापुर अकैडमी ने 2 – 0 से मैच को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। आज के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ए के त्यागी रहे विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के प्रबंधक सुशील कुमार तोयज वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश सिंह, डॉ जितेंद्र पांडेय,अरविंद मौर्य ,डॉ सुरेश रहे अतिथियों का स्वागत सचिव अवधेश मौर्य व उपसचिव लाल बहादुर मौर्य ने किया अतिथियों को स्मृति चिन्ह एकेडमी के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट पूर्व महामंत्री दी तहसीलदार बार एसोसिएशन राजातालाब ने दिया कार्यक्रम का संचालन रोहित मोदनवाल वी चरण दास गुप्ता ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष विजय राजभर ने दिया

इसे भी पढ़े -  ओलंपियन ललित आज वाराणसी आएंगे:
Jamuna college
Aditya