RS Shivmurti

प्रशांत, संदीप व चंदन को दोहरा खिताब

खबर को शेयर करे

वाराणसी। प्रशांत, संदीप व चंदन रूपानी ने आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शंतरंज में शानदार प्रदर्शन किया। काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रशांत मोहन ने बैडमिंटन में संदीप गुप्ता को 11-5, 11-16 अंकों से हराकर एकल खिताब जीता। युगल में संदीप गुप्ता और नीलाम्बुज तिवारी की जोड़ी ने चंदन रूपानी और रोहित चतुर्वेदी की जोड़ी को 11-3, 11-2 से पराजित कर खिताब जीता।
टेबल टेनिस में प्रशांत मोहन ने नीलाम्बुज तिवारी को मात देकर एकल खिताब जीता। पहला सेट नीलाम्बुज तिवारी ने 11-9 अंकों से से जीता। दूसरा सेट प्रशांत मोहन ने 11-8 व तीसरा सेट 11-9 से जीत कर चैंपियन बने। टेबल टेनिस युगल में पंकज त्रिपाठी और चंदन रूपानी की जोड़ी ने रोहित चतुर्वेदी और प्रशांत मोहन की जोड़ी को 21-11 अंकों से पराजित किया।
कैरम में संदीप गुप्ता ने रोहित चतुर्वेदी को 14-8, 18-5 अंकों से हराकर खिताब जीता। कैरम के युगल में रोहित चतुर्वेदी और चंदन रूपानी की जोड़ी ने संदीप गुप्ता और अरूण मालवीय की जोड़ी को 6-5, 10-6 अंकों से पराजित कर खिलाब जीता।
शतरंज में अरूण मालवीय पहले, संदीप गुप्ता दूसरे, पंकज त्रिपाठी तीसरे, चंदन रूपानी चौथे, संदीप शर्मा, पांचवे तथा आर संजय छठे स्थान पर रहे। क्लब के अध्यक्ष अरूण मिश्रा के अनुसार सभी खेलों के विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को 26 जनवरी को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  भुल्लनपुर पीएसी के तत्वाधान में आयोजित तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के समापन एवं पदक अलंकरण समारोह में आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय ने प्रतिभागियों को पदकों से नवाजा।
Jamuna college
Aditya